नई दिल्ली: 2024 जब खत्म होने की कगार पर है, तब सिने प्रेमी उन फिल्मों की बात कर रहे हैं, जो सालभर दर्शकों के दिलों पर छाई रहीं. ‘पुष्पा 2’ जहां इंडिया की ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर्स’ में से एक बन गई है, वहीं ‘लापता लेडीज’ अपने ऑफबीट कॉन्टेंट के चलते दुनियाभर के दर्शकों की पसंदीदा सूची में शामिल है. इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय फिल्म का जिक्र करके सिने प्रेमियों को रोमांचित कर दिया है. बराक ओबामा ने 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की सूची जारी की है, जिसमें पहला स्थान भारतीय फिल्म को दिया है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हर साल की तरह अपनी पसंदीदा फिल्मों की सालाना सूची शेयर की है. पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की पिछले कुछ महीनों में ग्लोबल स्तर पर तारीफ हुई है. यह एकमात्र भारतीय फिल्म है जिसे बराम ओबामा की ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की सूची में जगह दी है. उन्होंने शुक्रवार 20 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह लिस्ट शेयर की.
फिल्म ने दुनियाभर में कई पुरस्कार जीते हैं.
बराक ओबामा की 2024 की पसंदीदा फिल्में
बराक ओबामा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘यहां कुछ फिल्में हैं जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा.’ उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें लिखा था, ‘बराक ओबामा की 2024 की पसंदीदा फिल्में- ऑल वी इमेजिन एज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस्ड लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून: पार्ट टू, एनोरा, दीदी, ए कंप्लीट अननोन.’
(फोटो साभार: Instagram@barackobama)
नर्स की अद्भुत कहानी है ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ दुनिया के मंच पर इतिहास रच रही है. फिल्म की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब इसने साल की शुरुआत में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीता था. फिल्म को हाल में दो गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा, पायल ने कुछ दिनों पहले 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) में ‘स्पिरिट ऑफ सिनेमा अवॉर्ड’ जीता था. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के लिए नहीं चुना गया था. ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ एक परेशान नर्स प्रभा की कहानी है, जिसे अपने अलग हो चुके पति से एक ‘उपहार’ मिलता है. फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है.
Tags: Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:09 IST