नई दिल्ली: हॉरर फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है. साल 2024 की रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो ‘मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया. नए साल के शुरुआत में एक और हॉरर बॉलीवुड फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़े अपने खास अनुभव शेयर किए.
फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर रुसलान मुमताज ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक अलग तरह की लव स्टोरी है. इसमें एक कपल को कोई परेशान कर रहा है. जब भी दोनों कपल साथ होने की कोशिश करते हैं, कुछ हादसे होते रहते हैं, जिससे दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं. वह कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. बातचीत के दौरान रुसलान मुमताज ने आगे बताया कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है. वह कहते हैं- मैंने अब तक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है. लेकिन मैंने कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी. मुझे हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है. इस फिल्म का जब ऑफर आया तो मैंने बिना स्टोरी सुने ही हां कर दी थी. बाद में फिल्म की स्टोरी सुनी तो बहुत ही दिलचस्प लगी.
शाहरुख खान की ‘डर’ आ जाएगी याद
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने कहा कि यह एक ट्रैनगल लव स्टोरी फिल्म है. इसमें ऐसे बहुत सारे सिचुएशन आते हैं, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे. उन्होंने कहा- फिल्म में जब कपल हनीमून पर जाते हैं तो कभी लड़के और कभी लड़की के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है. ऐसी कोई तीसरी शक्ति है जो इनको एक होने से रोकती है, वह कौन है. यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. एक्टर राहुल डी कुमार ने बताया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है. फिल्म के शूटिंग के दौरान की बहुत अच्छी जर्नी रही है. रुसलान मुमताज के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है. फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है. एक्ट्रेस कर्णिका मंडल का भी फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.
एस. श्रीनिवास ने डायरेक्ट की है फिल्म
एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने रुसलान मुमताज और राहुल डी कुमार के साथ बान्डिंग पर बात की. उन्होंने कहा- दोनों के साथ बान्डिंग अच्छी थी, लेकिन राहुल कुमार के साथ कुछ ज्यादा ही अच्छी थी. क्योंकि इनके साथ पहले भी एक-दो प्रोजेक्ट कर चुकी हूं. रुसलान के साथ इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. उनके साथ भी काम करने का एक अलग ही अनुभव रहा है. ‘लव इज फॉरएवर’ Love is forever’ को साउथ सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर एस. श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. एस. श्रीनिवास के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए रुसलान मुमताज ने कहा- साउथ वो लोग बहुत ही हंबल होते हैं, हमें ऐसे हंबल लोगों के साथ काम करने की आदत नहीं है. एस.श्रीनिवास सभी कलाकारों को बहुत ही इज्जत दी. ‘लव इज फॉरएवर’ 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक-साथ रिलीज होगी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:11 IST