1955 का वो पॉपुलर गाना, राज कपूर की एक्टिंग के मुरीद हुए थे लोग, रातों-रात बढ़ गई थी छातों की कीमत



नई दिल्ली. आज जिस तरह मेकर्स अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. ठीक उसी तरह राज कपूर भी अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाया करते थे. अपनी एक फिल्म से तो उन्होंने छातों का ही ट्रेंड बढ़ा दिया था. ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है.

राज कपूर ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में और किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. साल 1955 में भी उनकी एक ऐसी ही कल्ट क्लासिक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वो फिल्म थी राज कपूर और नरगिस दत्त की फिल्म ‘श्री 420’. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का एक गाना तो काफी पॉपुलर हुआ था.

कभी स्कूल की फीस भरने के नहीं थे पैसे, बिस्किट खाकर भी गुजारी रातें, फिर दे डाली 850 करोड़ कमाने वाली फिल्म

रिलीज के बाद नहीं मिली सफलता
फिल्म दुनिया के उस चहीते एक्टर-डायरेक्टर की उस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. साल 1955 में आई श्री 420 रिलीज के वक्त तो लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. लेकिन बाद में ये फिल्म कल्ट साबित हुई थी. इस फिल्म का एक गाना प्यार हुआ इकरार हुआ है… तो काफी पसंद किया गया था. इस गाने के बाद बाजार में भी छातों की कमी हो गई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद दुकानदारों को भी खूब फायदा हुआ.

टपोरी बनकर जीता था दिल
साल 1955 में आई श्री 420 में राज कपूर ने टपोरी का किरदार निभाया था. फिल्म में राज कपूर और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में नरगिस दत्त और उनकी केमिस्ट्री ने तो लोगों को दीवाना बना दिया था. इस गाने में तो राज कपूर और नरगिस की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. लेकिन फिल्म शुरुआत में भले ही नहीं, लेकिन बाद में बहुत पसंद किया गया था.

रातोंरात बढ़ी थी छातों की कीमत
फिल्म ‘श्री 420’ का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. एबीपी में छपी एक खबर के मुताबिक इसी गाने के हिट होने के बाद से बाजार में छतरियां की कमी हो गई थी. यही वजह थी कि फिल्म के बाद छातों के दाम बढ़ गए थे. इस गाने में इतनी छतरिया यूज की गई थीं कि उनका ट्रेंड ही बढ़ गया था. दुकानदारों को भी इस फिल्म के बाद खूब फायदा हुआ था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Raj kapoor



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

कीर्ति सुरेश एक्टिंग से ले रहीं ब्रेक? शादी के 10 दिन बाद ही हो रही ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस के फिल्में छोड़ने की चर्चाWhat is the extent of the global share of solar energy? | ExplainedAfter SEC charges, Adani shuns U.S. capital; to fund Sri Lanka port project on its ownTesla restarts search for Delhi showroom with DLF, sources sayNeed to blend commercial considerations with economic priorities, strategic needs: SitharamanIndia's ReNew Energy offered to be taken private in $2.82 billion dealMSMEs appeal to Finance Commission for special fundsSolarSquare raises $40 million in Series B funding roundTransUnion CIBIL appoints Bhavesh Jain as MD & CEOAshok Leyland set to hike CV prices by 3% from January 2025Parliament Ambedkar row: Congress to hold press conference in 150 cities demanding Amit Shah’s resignationPassenger Vehicle dispatches rise 4% in November as demand sustains post-festive period: SIAM‘Today, mathematics is not only necessary in daily life but pervasive’Tamil Nadu government provides interest subsidy to modernise textile millsSpiceJet says cleared ₹160 crore worth pending employee provident fund duesProf. Neena Gupta: ‘Not every problem will give you a eureka moment‘ National Mathematics DaySwitzerland withdraws MFN status from IndiaASSOCHAM Secretary General Deepak Sood steps downMining Industry in A.P. faces neglect amidst widespread closures and cartelisation; FEMMI urges CM to initiate immediate actionHow would a carbon market function? | Explained