‘मौलाना’ विवाद के बाद स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को दिया करार जवाब, शेयर की शादी के बाद की तस्वीरें- मुझे खेद है


नई दिल्ली. स्वरा भास्कर उन मौलाना से मिलकर फंस गई हैं, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर गलत बयान दिया था. लोग स्वरा भास्कर को ‘डबल स्टैंडर्ड’ बता दिया. इतना ही नहीं लोगों ने उनके पहनावे पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया. लोगों ने शादी से पहले और शादी के बाद की तुलना शुरू कर दी. इतना ही नहीं कैटरीना कैफ के साथ तुलना कर डाली. अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद स्वरा ने कुछ तस्वीरों के साथ ट्रोल्स को जवाब दिया है.

स्वरा भास्कर हाल ही में अपने शौहर के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पहुंची थीं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो ट्रोल होने लगी. अब उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जो उनपर तंज कस रहे थे.

स्वरा भास्कर की ट्रोल्स को खरी-खरी
स्वरा भास्कर उन सेलेब्स में से हैं, जो ट्रोल्स को हल्के में न लेकर करारा जवाब देती हैं. उन्होंने तंज भर एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने शादी की अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया और लिखा- ‘मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे कपड़ों का चुनाव एक राष्ट्रीय साइबर बहस (विचित्र!) है.. यहां शादी के बाद की मेरी और तस्वीरें हैं ताकि संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और ज्यादा चारा दिया जा सके. मुझे खेद है @FahadZirarAhmad ये एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति की छवि में फिट नहीं बैठता.’

swara bhasker, swara bhasker reply, swara bhasker trolling, स्वरा भास्कर, स्वरा भास्कर ट्रोलिंग, स्वरा भास्कर का जवाब

स्वरा भास्कर की पोस्ट

क्या था मामला
दरअसल, स्वरा मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने गईं तो पेस्टल कलर का सूट था. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था. सिर पर दुपट्टा औढ़े एक्ट्रेस पहले से काफी ज्यादा मोटी भी नजर आ रही थीं. स्वरा की तस्वीर देखकर लोग उनकी तुलना कटरीना से करने लगे और उनके कई पहले और बाद की तस्वीरें वायरल होने लगीं. ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के लिए लिखा-‘मुस्लिम से शादी करके स्वरा को कितना बदलना पड़ा.’ वहीं कुछ लोग ये भी लिखा कि स्वरा भास्कर फेमनिस्ट हैं. वह बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना से क्यों मिलने गई हैं. मौलाना से मिलना स्वरा भास्कर के लिए भारी पड़ गया था. जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. मौलाना तब से विवाद में हैं, जब उन्होंने कहा था कि बेटियों को बिना निगरानी के स्कूल और कॉलेज भेजना माता-पिता के लिए ‘हराम’ है.

हिंदू होते मुस्लिम से की शादी
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने हिंदू होते हुए जब एक मुस्लिम नेता फहद अहमद से शादी की थी, तब एक तबके ने उनके निर्णय की खूब आलोचना की थी. एक्ट्रेस तब से अपने विरोधियों का जवाब देती आ रही हैं.

Tags: Swara Bhaskar



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Canada denies links between killing of Nijjar and PM Modi, Jaishankar and NSA DovalIFFI 2024: Aboriginal-Indian film ‘Bidjara Kumari’ announced at the festivalManipur minister erects barbed wire fence around ancestral house to protect it from mob attackRights group demands cancellation of all agreements between A.P. govt and Adani groupWhy India’s 6Ghz spectrum dilemma is affecting PS5 Pro console launch in the countryMaternal uncle arrested for killing three-year-old in Maharashtra’s UlhasnagarTraffic congestion in Hyderabad with President Droupadi Murmu’s visit to MadhapurKerala CM set to chair crucial meeting on Munambam land disputeMulayam Singh Yadav birth anniversary: Political leaders pay tribute35 students hospitalised after food poisoning from school in Kerala’s KasaragodZepto raises $350 mn in domestic funding round'जब यूनिवर्स देता है तो...', शाहरुख खान की फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू, पति के कहने पर बन गई 'विलेन'Encounter breaks out between security personnel and Naxalites in Chhattisgarh’s SukmaA wedding guest dies of cardiac arrest in KurnoolNadda's letter to Kharge full of falsehoods: CongressBrazilian police indict Bolsonaro for alleged attempted coup, threatening his political careerStock market today: Sensex, Nifty bounce back in early trade after sharp fall in previous sessionAdani’s stock rout continues as Kenya cancels projectsRupee trades in narrow range against US dollar in early tradeFour arrested in Kerala’s Thrissur for gold heist after attacking jewellery shop owners