Saree Like Bollywood Actress: साड़ी भारत की परंपरा का हिस्सा है. सालों से महिलाएं साड़ी पहनती आ रही हैं. आज भी आम महिलाएं और बॉलीवुड एक्ट्रेस अलग-अलग इवेंट में साड़ी पहनी दिखती हैं. ऐसे में हम आपको यूपी के ऐसे कारीगर के बारे में बताएंगे जिनके पूर्वज हमारे राजा और मुगलों की रानियां के लिए साड़ी बनाने का काम करते थे और अब वो बॉलीवुड हसीनाओ के लिए साड़ियां तैयार करते हैं.
दिल्ली के ट्रेड फेयर में यूपी का एक साड़ी वाला छाया हुआ है. नाम है ताबिश. उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह यूपी के आजमगढ़ जिले मुबारकपुर कस्बा से अपना स्टॉल लगा रहे हैं. अपनी अनोखी साड़ियों के लिए वो काफी प्रसिद्ध हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी साड़ियां अपने हाथों से बनाते हैं, जिसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगता है. ये काम उनके परिवार में सालों से चलता आ रहा है. ताबिश के दादा-परदादा मुगल काल से इस काम को करते आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खरीदती हैं साड़ियां
ताबिश ने बताया कि वो बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा, दीपिका पदुकोण, आलिया भट्ट, विद्या बालन और स्मृति ईरनी जैसे लोगों के लिए उनकी डिमांड के हिसाब से साड़ी तैयार करते हैं. साड़ी की कीमत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस वक्त ट्रेड फेयर में उनके पास 2 लाख 65000 की साड़ी मौजूद है. इसके अलावा वह साड़ी कस्टमर के डिमांड के हिसाब से तैयार करते हैं. उस हिसाब से उनकी साड़ी की कीमत बढ़ती जाती है. वैसे उनके पास आपको ₹5000 से सिंपल साड़ी मिलनी शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें – मात्र 3 हजार रुपये में लेना है शानदार लहंगा? तो पहुंच जाएं दिल्ली की इस मार्केट में, लेटेस्ट होंगे सारे डिजाइन
एक साड़ी कितने दिन में होती है तैयार
ताबिश ने बताया की जो रेखा जी पेपर सिल्क की साड़ी पहनती हैं, उसे बनाने में 3 महीने का समय लगता है. इस साड़ी को तीन कारीगर मिलकर बनाते हैं.
ऐसे खरीदें साड़ी
अगर आपको भी इनसे अपनी कोई स्पेशल साड़ी बनवानी है या खरीदनी है, तो आप दिल्ली के लगे ट्रेड फेयर में यूपी एंपोरियम में जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे दिए गए नंबर 9889013617 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bollywood actress, Local18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:40 IST