एक-दो नहीं पूरे 6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Motorola का ये धाकड़ फोन, फ्लिपकार्ट सेल में जमकर हो रही है खरीदारी!


फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल चल रही है, और सेल में लगातार कुछ ऐसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिन्हें देख कर खरीदने का मन कर जाए. अगर सेल के मोबाइल सेक्शन की बात करें तो यहां पर एक से बढ़ कर एक डील दी जा रही है. इसी बीच बेस्ट ऑफर की बात की जाए तो ग्राहक यहां से मोटोरोला एज 50 प्रो के 12 जीबी, 256 जीबी को 6000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं. वह कैसे आइए समझते हैं ऑफर के बारे में. मोटोरोला एज 50 प्रो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 29,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत 256GB स्टोरेज + 12GB रैम के लिए है.

बता दें कि कंपनी ने इसी मॉडल को भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया था, यानी यूज़र्स को इसपर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. तो अगर आपको भी ये डील पसंद आ रही है तो आइए एक नजर इसके सभी स्पेसिफिकेशंस पर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. नया मोटोरोला एज 50 प्रो स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. ये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे रैम बूस्ट की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

मोटोरोला एज 50 प्रो में ऑल-पिक्सल फोकस और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाता है. इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो विजन सेंसर और OIS के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है. फ्रंट कैमरे में हाई-रेजोलूशन सेल्फी के लिए क्वाड पिक्सल के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है.

ये भी पढ़ें- एक दो की नहीं, इन 4 OnePlus फोन की लुढ़क गई कीमत, सस्ता होने के साथ फ्री में मिल रहा है ईयरबड्स भी

दमदार है फोन की बैटरी
पावर के लिए मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है. यह 125W टर्बोपावर चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट देता है, और कंपनी ने 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग के लिए भी सपोर्ट दिया है.

Tags: Mobile Phone



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

COP29: Baku climate talks run into overtime amid row over climate financeIsrael strikes Gaza after ICC issues arrest warrantsReview meeting on Kollam-Theni NH development held‘Kafir’ screenshot case: court extends deadline for police to submit progress reportOver 100 monkeys dead after inhaling toxic pesticide at FCI godown in UP’s HathrasEducation must remain scientific and rational: CMMissing fishermen rescued off Azhikkal coastEncroachment issue again dominates Kalaburagi City Corporation meeting2013 में 'भंगी' कहकर फंसी थीं शिल्पा शेट्टी, FIR पर अब आ गया हाईकोर्ट का आदेश, जानें राहत मिली या नहीं?T.N. police to verify character of individuals entering government serviceBJP activists stage protest over waqf land issue, oppose conversion of BPL cards to APL categoryWorld Bank study recommends skill-based training to enhance jobs in multiple sectorsAfter Shahi Jama Masjid survey, Sambhal remains tense amid heavy police presenceLabour dept. official arrested on bribery charge53,310 posts filled up in last 10 months: govt.Last rites performed for victims of Jiribam violence in ManipurPushpachaleswara temple witnesses higher pilgrim footfallBRS will move court again if Speaker delays action on disqualification petitions beyond SC specified time: KTRIn SC, Kerala Women’s Commission bats for HC order to give full Hema panel report to SITGovt. urged to provide free CET, NEET, and JEE coaching to all students