स्मार्टफोन से दिन-रात चिपके रहते हैं बच्चे, तुरंत बदल लें ये सेटिंग्स, जानें कम्प्लीट प्रोसेस


नई दिल्ली. आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्स का क्रेज हर उम्र के लोगों में हैं. बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं, बल्कि बच्चे तो इन एप्स का यूज करने में बड़ों से भी ज्यादा समय बिताने लगे हैं. कई बच्चे तो इन एप्स को चलाने के लिए दिन-रात स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं, जो पैरेंट्स ले किए कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाता है. स्मार्टफोन ज्यादा यूज करने वाले बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगाता और ऐसे बच्चे स्वभाव में भी जिद्दी हो जाते हैं.

अगर आपके भी घर में बच्चे स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया एप्स पर कई तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं, कई कंटेंट तो ऐसे होते हैं जो बच्चों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होते. आजकल स्मार्टफोन ऐसी चीज हो गई है कि जिसे आप चाह कर भी अवाॅइड नहीं कर सकते, लेकिन स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग को बदलकर आप उसे बच्चों के यूज के लिए सेफ बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ऑन करें ये सेटिंग्स.

कंटेंट फ़िल्टरिंग और पैरेंटल कंट्रोल्स करें ऑन
स्मार्टफोन में कंटेंट फ़िल्टरिंग और पैरेंटल कंट्रोल्स का उपयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में कई ऐसी ऐप्स उपलब्ध हैं जो बच्चों को अनचाहे कंटेंट से बचाती हैं. इसके अलावा, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स में ‘किड्स मोड’ को ऑन कर बच्चों के लिए केवल सुरक्षित सामग्री दिखाई जा सकती है.

फोन पर स्क्रीन टाइम लिमिट लगाएं
बच्चों के स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करने के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करें. स्मार्टफोन में यह सुविधा होती है कि आप एक निश्चित समय के बाद ऐप्स को लॉक कर सकते हैं. इससे बच्चे का सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से रोका जा सकता है और उनकी आंखों पर भी कम दबाव पड़ेगा.

ऐप पिनिंग और पासकोड प्रोटेक्शन
स्मार्टफोन में ऐप पिनिंग फीचर का उपयोग करें, जिससे बच्चों को केवल एक ऐप तक पहुंच मिल सके और वे अन्य ऐप्स का उपयोग न कर सकें. इसके साथ ही, सोशल मीडिया ऐप्स पर पासकोड सेट करें ताकि बच्चों को उन ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता हो.

नोटिफिकेशन को बंद करें
सोशल मीडिया ऐप्स से बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन बच्चों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. ऐसे में, उन ऐप्स की नोटिफिकेशन को बंद कर दें जिनका बच्चों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे बच्चे बार-बार फोन चेक करने से बचेंगे और उनका ध्यान बेहतर तरीके से एकाग्र रहेगा.

इन सरल लेकिन प्रभावी सेटिंग्स को अपनाकर आप अपने बच्चे को सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव प्रदान कर सकते हैं और उनके स्मार्टफोन उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं.

Tags: Parenting tips, Smartphone, Tech news



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Varni police SI in ACB netPolice checkpost regulating vehicle movement into the Nilgiris moved to KallarRaid on hospitals in Hyderabad and Secunderabad leads to seizure of controlled drugsCongress shedding ‘çrocodile tears’ over BCs welfare: BJP leader LaxmanReverse buyer-seller meet in Coimbatore brings export orders for MSMEsPower shutdown in parts of Tiruchi on November 9Nilgiris Collector inspects students’ hostels, home for the destituteNew on Amazon Prime Video this week: ‘Citadel: Honey Bunny’, ‘Vettaiyan’, ‘Lookback’, and morePanel on Bangladeshi immigrants: Jharkhand govt asserts no demographic change2,899 रुपये वाला Earbud केवल 599 रुपये में! दिवाली सेल में 80% की छूट – News18 हिंदी'मैंने बोला था उसे, फिल्म नहीं चलेगी', जब रणबीर ने नहीं मानी बात, बुरी तरह भड़क उठे थे पापा ऋषि कपूरOutgoing Chief Justice of India D.Y. Chandrachud recalls his memories in his farewell speechHere are the big stories from Karnataka today‘Here’ movie review: Join Tom Hanks in this living room at the end of the universeM. Selvarasan receives Kalaignar M. Karunanidhi Semmozhi Tamil AwardComing to Netflix: ‘Vijay 69,’ ‘Meet Me Next Christmas,’ ‘Countdown: Paul vs. Tyson,’ and moreTwo Naxalites killed in encounter with security forces in BijapurNo power in the world can restore Article 370 in J&K: PM ModiOwaisi hails Supreme Court ruling on AMU’s minority statusT.N. CM Stalin inaugurates over 700 new classrooms in 141 State-run schools