ठंड में बिना हीटर के कमरे को कैसे रखें गर्म, ये 4 तरीके आजमाएं, बिजली का खर्च बचेगा


How to Warm Room without Heater: सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई शहरों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए गीजर, हीटर और ब्लोअर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल ठंड में कमरे को गर्म करने के लिए किया जाता है. हालांकि, ये इलेक्ट्रिक उपकरण बिजली की बहुत खपत करते हैं जिससे बिल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है. इसके अलावा, हीटर चलाने से जुड़ा रिस्क और अन्य नुकसान भी होते हैं. लेकिन, जरूरी नहीं है कि केवल हीटर या ब्लोअर के जरिए ही रूम को गर्म रखा जाए. कुछ अन्य तरीकों से कमरे में गर्माहाट बढ़ाई जा सकती है. आइये आपको बताते हैं कैसे..

ये भी पढ़ें- घर में लगाएं बस 300 रुपये का गैजेट, आपसे दूर ही रहेंगे डेंगू-मलेरिया के मच्‍छर, बीमारी से भी बचाव

वार्म लाइट अच्छा विकल्प

सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में आप हेवी लाइट या कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो रूम के टेंपरेचर को बढ़ाने में उपयोगी साबित होती है. तेजी रोशनी वाली लाइट्स से भी रूम के गर्म रखने में मदद मिलती है.

बबल रैप का करें इस्तेमाल

ठंड में अक्सर बबल रैप का इस्तेमाल ग्रीनहाउस खिड़कियों को इन्सुलेट करने के लिए किया जाता है. ऐसे में आप भी इसे नियमित या इंसुलेटिंग विंडो शेड्स के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी कमरे में गर्माहाट को बढ़ाया जा सकता है.

ठंड के दिनों में सर्दी के कहर से बचने के लिए फर्श पर मोटे कालीन और खिड़की और दरवाजे पर मोटे पर्दे लगाएं. इससे ठंडी हवा कमरे के अंदर नहीं आ पाएगी. इससे तरीके से रूम ना सिर्फ गर्म रहेगा बल्कि सुंदर भी लगेगा.

ठंड से बचाएगी वॉर्म बेडशीट

सर्दियों के दिनों में बेड पर कॉटन के चादर के बजाय वॉर्म बेडशीट का इस्तेमाल करें. इससे बेड पर गर्मी बरकरार रहेगी. इसके अलावा, आप ठंड के दिनों में घर में हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल भी बिस्तर को गर्म रखने के लिए कर सकते हैं.

Tags: Tech news, Winter Session



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

‘Here’ movie review: Join Tom Hanks in this living room at the end of the universeM. Selvarasan receives Kalaignar M. Karunanidhi Semmozhi Tamil AwardComing to Netflix: ‘Vijay 69,’ ‘Meet Me Next Christmas,’ ‘Countdown: Paul vs. Tyson,’ and moreTwo Naxalites killed in encounter with security forces in BijapurNo power in the world can restore Article 370 in J&K: PM ModiOwaisi hails Supreme Court ruling on AMU’s minority statusT.N. CM Stalin inaugurates over 700 new classrooms in 141 State-run schoolsJharkhand Assembly polls 2024: AJSU Party releases manifesto, promises ₹1.21 lakh annually to poor familiesPolice step up security for forthcoming Assembly session in A.P.Tata Motors Q2 consolidated net profit declines 11% to ₹3,343 crYadadri is Yadagirigutta, again, forthwith! Union Finance Minister Nirmala Sitharaman lists out six points to stress Karnataka is not ignoredPakistan bans entry to parks, zoos as air pollution worsensCentre will firmly put forth its stand before Supreme Court on question of AMU's minority status: BJPपूरे 10 घंटे घर में गूंजेगी भजन की मधुर धुन, ले आएं Blaupunkt का ये तगड़े साउंड वाला Bluetooth Speakerदुनियाभर में बजा Singham Again का डंका, बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, अंधाधुंध कमाई पर फिल्म ने किया कब्जाRupee falls 5 paise to hit new all-time low of 84.37 against U.S. dollar‘Vijay 69’ movie review: Anupam Kher takes a dip in the channel of mediocritySensex, Nifty fall for 2nd day amid foreign fund exodus, muted corporate earningsWest Australian curriculum finds its way to India